अलवर. लंबे समय से विवादों में रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी रविवार को थानागाजी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पूरे देश के लिए दुखद है. मामले में गुनहगार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सजा दिलवाने के लिए वे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे.
दोषी अधिकारियों को जेल भिजवाने के लिए दाखिल करेंगे पीआईएल : पूर्व IPS अधिकारी पंकज चौधरी - crime news
अलवर के थानागाजी में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना राजनीतिक तूल पकड़ने लगी है. पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने थानागाजी गए. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ वो हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे.
चौधरी ने कहा कि मैं एक पुलिस अधिकारी रहा हूं. गैंगरेप के मामले में जैसे ही रिपोर्ट दर्ज होती है, उसकी जानकारी प्रदेश के डीजी, शासन मुख्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, शासन सचिव सहित पूरे प्रदेश के अधिकारियों को रहती है. ऐसे में थानागाजी में हुई इस घटना की जानकारी डीजी सहित सरकार के आला अधिकारियों तक थी, लेकिन चुनाव के चलते इस पूरे मामले को दबाया गया.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो देरी हुई है. उसमें साफ है कि बड़ी लापरवाही बरती गई है. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक पुलिस अधिकारी रहा हूं, मुझे अपने आप पर शर्म आती है कि पुलिस ने इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती है. पुलिस इस मामले में एक घंटे की भी देरी कैसे कर सकती है. इसलिए इस मामले में गुनहगार पुलिस के आला अधिकारी व चुनाव आयोग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जल्द ही राजस्थान हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की जाएगी. उसके लिए सभी सबूत व तथ्य जुटाए जा रहे हैं. सभी लोगों को ऐसी सजा दिलवाई जाएगी, जो प्रदेश में ही नहीं पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम होगी. जिससे आने वाले समय में कोई भी एसपी व कोई भी डीजी राजनीतिक दबाव में नहीं आएगा.