अलवर. जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर और जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक कर बेहतर काम करने वाली ग्राम पंचायतों और नर्सिंग स्टाफ व अन्य लोगों को गुरुवार को सम्मानित किया गया. चिकित्सा विभाग की ओर बेहतर और सराहनीय काम करने वाली ग्राम पंचायतों को एक लाख की नगद राशि और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
विश्व जनसंख्या दिवस : अलवर में परिवार नियोजन कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वालों का हुआ सम्मान - अलवर स्वास्थ्य विभाग
अलवर में विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों, नर्सिंग स्टाफ, जनप्रतिनिधियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार को सामान्य चिकित्सालय स्थित आईएमए हॉल में ग्राम पंचायतों और नर्सिंग स्टाफ व जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. चिकित्सा विभाग की ओर बेहतर और सराहनीय काम करने वाली ग्राम पंचायतों को एक लाख नगद और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. केके मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जिले में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही परिवार कल्याण की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने वाली प्रत्येक पंचायत समिति में से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया है. जिसके तहत उन्हें एक लाख रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए हैं.