राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar: एक्सीडेंट होने के बाद भी CET परीक्षा देने पहुंची युवती - अलवर में सड़क हादसा

अलवर में सड़क हादसे में घायल होने के बाद भी एक युवती सीईटी का परीक्षा (CET exam in Alwar) देने पहुंची. परीक्षा केंद्र पर जाने के दौरान युवती का एक्सीडेंट हो गया था. फिलहाल, उसका उपचार जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 2:29 PM IST

एक्सीडेंट होने के बाद भी एग्जाम देने पहुंची युवती

अलवर. सीईटी परीक्षा के दौरान शनिवार को अलवर में एक युवती का परीक्षा सेंटर जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया. हादसे में युवती के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया और दूसरी हाथ में चोटें आई. लेकिन इसके बाद भी युवती ने हिम्मत नहीं हारी. युवती ने अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया और घायल अवस्था में परीक्षा देने एक्जाम सेंटर पर पहुंच (CET exam in Alwar) गई. फिलहाल, युवती का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार अलवर के झरखेड़ा गांव की रहने वाली युवती दीपा सेन की शनिवार को सीईटी की परीक्षा थी. लंबे समय से वो परीक्षा की तैयारी कर रही थी. दीपा का अलवर के स्कीम 4 नेहरू सेकेंडरी स्कूल में सेंटर था. उसने हनुमान चौराहे से परीक्षा केंद्र जाने के लिए टेंपो किया. परीक्षा होने के कारण टेंपो में बहुत भीड़ थी. जल्दी पहुंचने की आपाधापी और अधिक भीड़ होने के कारण वो रास्ते में टेंपो से नीचे गिर गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दीपा को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. प्रारंभिक उपचार के बाद दीपा परीक्षा केंद्र पहुंची और परीक्षा दिया.

पढ़ें-RSMSSB CET Day 2: कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे लेट, नहीं मिली एंट्री

बता दें, हादसे के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया. इस दौरान पता चला कि उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है. साथ ही शरीर के कई अन्य अंगों में चोटें आई हैं. उसने डॉक्टरों से जल्दी उपचार के लिए कहा. साथ ही पेपर की मजबूरी के बारे में बताया. इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया और उसे जरूरी उपचार दिया. उसके बाद परीक्षा सेंटर के लिए युवती को एक ऑटो भी बुक करवाया. हाथ में प्लास्टर और शरीर के कई अंगों पर पट्टियां बंधी होने के बावजूद दीपा परीक्षा केंद्र पहुंची और अपना एग्जाम दिया. एग्जाम देने के बाद वापस दीपा अस्पताल आई, जहां उसका इलाज जारी है. दीपा का यह हौसला देखकर परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षक व परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे युवा भी हैरान नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details