अलवर. सीईटी परीक्षा के दौरान शनिवार को अलवर में एक युवती का परीक्षा सेंटर जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया. हादसे में युवती के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया और दूसरी हाथ में चोटें आई. लेकिन इसके बाद भी युवती ने हिम्मत नहीं हारी. युवती ने अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया और घायल अवस्था में परीक्षा देने एक्जाम सेंटर पर पहुंच (CET exam in Alwar) गई. फिलहाल, युवती का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार अलवर के झरखेड़ा गांव की रहने वाली युवती दीपा सेन की शनिवार को सीईटी की परीक्षा थी. लंबे समय से वो परीक्षा की तैयारी कर रही थी. दीपा का अलवर के स्कीम 4 नेहरू सेकेंडरी स्कूल में सेंटर था. उसने हनुमान चौराहे से परीक्षा केंद्र जाने के लिए टेंपो किया. परीक्षा होने के कारण टेंपो में बहुत भीड़ थी. जल्दी पहुंचने की आपाधापी और अधिक भीड़ होने के कारण वो रास्ते में टेंपो से नीचे गिर गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दीपा को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. प्रारंभिक उपचार के बाद दीपा परीक्षा केंद्र पहुंची और परीक्षा दिया.