राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेरा वोट मेरी ताकत : ईटीवी भारत ने अलवर में युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ - लोकसभा चुनाव 2019

भारत के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज नेटवर्क ने एक अनोखा कार्यक्रम संचालित किया है. जिसके माध्यम से प्रदेश के हर मतदाताओं को उनकी वोट की ताकत का एहसास कराया जाएगा.

मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम

By

Published : Apr 19, 2019, 11:41 PM IST

अलवर. देश अब 17वीं लोकसभा के लिए नई सरकार के चयन की ओर अग्रसर है. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना है. ईटीवी भारत की ओर से 'मेरा वोट मेरी ताकत' नाम से जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके माध्यम से हम राजस्थान के मतदाओं को उनकी ताकत का एहसास कराएंगे. आज इसकी शुरुआत अलवर से कर दी गई है.

मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम

डिजिटल पत्रकारिता के युग में एक नया अध्याय बने ईटीवी भारत ने राजस्थान में अनोखा कार्यक्रम संचालित किया है. जिसका नाम 'मेरा वोट मेरी ताकत' है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर एक मतदाता को जागरूक करना है. उसे उसके वोट की ताकत का एहसास कराना है. साथ ही मतदान के लिए प्रेरित भी करना है.

अपने कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ईटीवी भारत की टीम अलवर के मोती डूंगरी पहुंची. जहां तिवारी क्लासेस कोचिंग संस्थान में 'मेरा वोट मेरी ताकत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और शत प्रतिशत वोट डालने के लिए शपथ दिलवाई गई. इस मौके पर कोचिंग के संचालक सहित अन्य लोगों ने भी युवाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया.

कार्यक्रम में देश के बड़े डिजिटल नेटवर्क ईटीवी भारत मोबाइल एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान टीम ने एप से संबंधित सवालों के जवाब भी दिए. वहीं कई युवाओं इस दौरान ईटीवी भारत एप डाउनलोड भी किया. वहीं अपने फीडबैक में युवाओं ने कहा कि ईटीवी भारत एप अब तक का सबसे बेहतर एप है. इसमें एक साथ कई काम हो सकते हैं. खबर पढ़ने के साथ मिनटों में देश भर की खबरों के बारे में भी जानकारी मिल जाती है. उन्हें सभी भाषाओं में एप की सुविधा खासी रास आ रही है.

वहीं ईटीवी भारत की तरफ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम को लोगों ने खासा सराहा है. लोगों ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से जनचेतना आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details