अलवर. जिले के खनिज विभाग के एक अभियंता ने अपने ऑफिस के कर्मचारी से जान का खतरा बताया है. इतना ही नहीं जान का खतरा बताते हुए उस कर्मचारी का ऑफिस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर खनिज विभाग का यह आदेश जमकर वायरल हुआ.
ईमानदार कर्मचारी व अधिकारियों को सरकारी नौकरी करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला अलवर में सामने आया है. अलवर के खनिज विभाग के अभियंता केसी गोयल ने अपने ही कार्यालय में वरिष्ठ सहायक कार्यालय अजीत सिंह शेखावत से जान का खतरा बताया है. अजीत सिंह शेखावत पर पहले भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. इनके द्वारा कई कर्मचारी और अधिकारियों को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है. इतना ही नहीं कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने कहा कि शेखावत हथियार लेकर कई बार ऑफिस में आया है. वहीं खनिज अभियंता केसी गोयल ने इस संबंध में अपने उच्चाधिकारियों को शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस को भी शिकायत देने की बात कही गई है.