राजस्थान

rajasthan

अलवर: रामगढ़ में कंजर बस्ती से अतिक्रमण हटाया

By

Published : Mar 12, 2021, 10:40 PM IST

अलवर के रामगढ़ में कंजर बस्ती की कस्टोडियन आराजी पर पुलिस टीम के साथ तहसीलदार ने अतिक्रमण हटवाया.

alwar news,  rajasthan news
अलवर: रामगढ़ में कंजर बस्ती से अतिक्रमण हटाया

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ में कंजर बस्ती की कस्टोडियन आराजी पर पुलिस टीम के साथ तहसीलदार ने अतिक्रमण हटवाया. दरअसल रामगढ़-अलवर मार्ग स्थित कंजर बस्ती की कस्टोडियन आराजी पर अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार घमंडी लाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे. अतिक्रमणकारियों ने पुलिस व प्रशासन के साथ कहासुनी हुई आखिर प्रशासन ने मौके से अतिक्रमण हटाया.

पढ़ें:बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें

तहसीलदार के अनुसार कुक्को पुत्री गुलशेर कंजर निवासी कंजर बस्ती चौकी ने शिकायत दी कि उसके पिता गुलशेर पुत्र मग्गी कंजर की कस्टोडियन आराजी खसरा नंबर 19 को लेकर न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है. इस खसरा नंबर पर दिलीप अजय विजय एवं नेहरू आदि ने कब्जा कर कच्ची झोपड़ी आदि बना ली है.

शिकायत पर हल्का पटवारी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान पुलिस टीम की मौजूदगी में शिकायतकर्ता एवं अतिक्रमणकारी परिवार के बीच वाद-विवाद के साथ टीम का विरोध भी हुआ. जिस पर विरोध कर रही महिलाओं से समझाइश कर अतिक्रमण हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details