बानसूर (अलवर).जिले के नांगल गांव में बानसूर राजस्व टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैर मुमकिन रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ता खुलवाया है. बता दें कि तहसीलदार जगदीश बैरवा को ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिल रही थी.
अतिक्रमण के खिलाफ का गई कार्रवाई शिकायत ये थी कि आराजी खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 हेक्टेयर किस्म गैर मुमकिन रास्ता वाले ग्राम चोढाणिया की ढाणी में स्थित है जो की भैरूजी मंदिर तक जाता है. जिसपर कुछ अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर लिया है और ग्रामीणों को मंदिर पर आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा मय राजस्व टीम गांव मे पहुंची और मंदिर वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया.
मामले में तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि गांव नांगललाखा के चोढाणिया की ढाणी में एक रास्ता था जिसका खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 था. जिसपर कुछ कास्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया था. इसकी शिकायत प्रशासन को दी गई. ग्रामीणों की शिकायत थी कि 50 साल पुराने रास्ते पर अतिक्रमण के कारण लोगों को मंदिर पर जाने के लिये नाले का सहारा लेना पडता था.
पढ़ें:CM गहलोत ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, कहा-अब लोकसभा जैसे भावात्मक मुद्दें नहीं रहे
जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शिकायत मिलने पर तहसीलदार जगदीश बैरवा, नायब तहसीलदार और हल्का पटवारी मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और गैर मुमकिन रास्ते का अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमियों को पाबंद भी किया.