बानसूर(अलवर).जिले के बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने कार्रवाई करते हुए आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. जिसके बाद तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि, बानसूर के पटवार हल्का बबेडी के राजस्व ग्राम झीडा के गैर मुमकिन रास्ते से आराजी खसरा नंबर 349 रकबा 68 एयर राजस्व रिकार्ड में गैर मुमकिन रास्ता है. जिस पर निकटवर्ती काश्तकारों की ओर से छड़ियां डालकर व तारबंदी कर रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है.
इस रास्ते पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ग्रेवल रोड का कार्य स्वीकृत हो चुका था. जिसके बाद मौके पर रास्ता निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं होने के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से ग्रेवल रोड पर कार्य किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था.
इसकी शिकायत सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बानसूर की तरफ से उपखंड अधिकारी को किए जाने पर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाकर रास्ता सुचारु किए जाने के निर्देश दिए. जिसके उपरांत पटवारी हल्का बबेडी पूर्णचंद सैनी, पटवारी हल्का माजरा अहीर राहुल यादव व भू-अभिलेख निरीक्षक रोहिताश्व स्वामी की संयुक्त टीम का गठन कर अतिक्रमित रास्ते को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाकर रास्ते को सुचारु किया गया.