बानसूर (अलवर).कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम जनता की सेवा में जी जान से लगे नर्सिंग कर्मी किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं हैं. इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच सेवाएं देना एक बड़ा ही सराहनीय कार्य है. इसी के मद्देनजर मंगलवार कोराजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर कोरोना योद्धा कहे जाने वाले नर्सिंग स्टाफ को चिकित्सकों ने गुलदस्ता और उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया.
बानसूर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. महिपाल चंदेला ने बताया कि बानसूर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बानसूर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बानसूर विधानसभा की सभी नर्सिंग स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. जिनका सभी चिकित्सकों ने सम्मान किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.