राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर चिकित्सकों ने बढ़ाया नर्सिंग कर्मियों का हौसला - अलवर खबर

बानसूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर चिकित्सकों ने नर्सिंग कर्मियों को गुलदस्ता और उपहार देकर उनका हौसला.

nternational Nurses Day in bansur, alwar bansur news
nternational Nurses Day in bansur, alwar bansur news

By

Published : May 12, 2020, 3:00 PM IST

बानसूर (अलवर).कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम जनता की सेवा में जी जान से लगे नर्सिंग कर्मी किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं हैं. इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच सेवाएं देना एक बड़ा ही सराहनीय कार्य है. इसी के मद्देनजर मंगलवार कोराजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर कोरोना योद्धा कहे जाने वाले नर्सिंग स्टाफ को चिकित्सकों ने गुलदस्ता और उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया.

बानसूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

बानसूर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. महिपाल चंदेला ने बताया कि बानसूर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बानसूर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बानसूर विधानसभा की सभी नर्सिंग स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. जिनका सभी चिकित्सकों ने सम्मान किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.

पढ़ें:प्रवासी श्रमिकों के पैदल निकलने पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को दिए निर्देश

वहीं प्रभारी चंदेला ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोगों से अपील की गई कि बेवजह सड़कों पर ना निकलें और चेहरे पर मास्क लगाकर रखें. सोशल डिस्टेंस की पालना करें और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details