राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में बिजली विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - electricity department team attack news

बहरोड़ कस्बे में बुधवार की शाम बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हुए हमले को लेकर विभाग के सभी कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने सख्त कार्रवाई और आगे से कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

behror electricity deparment news, Alwar news
behror electricity deparment news, Alwar news

By

Published : Jun 4, 2020, 5:23 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ कस्बे में बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर बुधवार शाम को हमला हुआ था. जिसको लेकर विभाग के सभी कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया.

अधिषासी अभियंता पीडी सैनी ने बताया कि बीती शाम को वो और उनकी टीम कस्बे के बाधड़ी मोहल्ले में देव आरओ प्लांट पर विद्युत चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने गए थे. जहां टीम की ओर से फोटो खींच कर तार हटाने के दौरान पीछे से आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया. साथ ही सरकारी गाड़ी को भी तोड़ दिया. हमने आरोपियों के खिलाफ बहरोड़ थाने में मामला दर्ज करा दिया है और गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया है.

अलवर: बहरोड़ में बिजली विभाग की टीम पर हमला

पढ़ें:इस राष्ट्रीय दल ने हनुमान बेनीवाल से की अपील, राज्यसभा चुनाव में BJP की जगह कांग्रेस प्रत्याशी को दिलवाएं वोट

साथ ही जिला कलेक्टर को भी इस मामले में हमारे उच्च अधिकारियों की ओर से सूचित कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा आगे से कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है. जानकारी के अनुसार एक साल में विद्युत विभाग की टीम पर ये 5वां हमला हुआ है.

पुलिस के भेष में लुटेरों ने किसान से लूटे 5.46 लाख

अलवर में एक किसान से पुलिस के भेष में आए दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. किसान ने बताया कि बैग में 5 लाख 46 हजार रुपए थे. किसान बैंक से पैसे निकालकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details