राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जंगल को बचाने के लिए सरिस्का से निकलेगा एलिवेटेड रोड - rajasthan

सरिस्का से निकलने वाले अलवर जयपुर सड़क मार्ग के चलते सरिस्का में वाहनों में लोगों की आवाजाही 24 घंटे बनी रहती है.

जंगल को बचाने के लिए सरिस्का से निकलेगा एलिवेटेड रोड

By

Published : Jun 17, 2019, 3:43 PM IST

अलवर.सरिस्का से निकलने वाले अलवर जयपुर सड़क मार्ग के चलते सरिस्का में वाहनों में लोगों की आवाजाही 24 घंटे बनी रहती है. इससे क्षेत्र में वन्य जीव का शिकार होने और वन्यजीवों को खतरा बना रहता है. लंबे समय से सरिस्का में इस मार्ग को बंद करने और अन्य कोई मार्ग शुरू करने की मांग उठ रही है. तो वही अलवर पहुंचे वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि सरिस्का से एलिवेटेड रोड निकाला जाएगा. उसके लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा और जल्दी उस पर काम शुरू होगा. जिससे वन्यजीवों को बचाया जा सके. अलवर पहुंचे वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि सरिस्का में नाकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उन पर वन पालक लगाइए.

इसके अलावा वन कर्मियों को जरूरत के हिसाब से उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे वन्यजीवों विभागों की सुरक्षा बेहतर हो सके. उन्होंने कहा वन्यजीवों की बेहतर सुरक्षा हो वह सरिस्का में घूमने वाले शिकारियों पर रोक लगाई जाएगी. उसके लिए प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए जा रहे हैं. तो वही टाइगर एसटी 16 की मौत के मामले में आरोपी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. उसके लिए एक उच्च समिति बनाई गई है. जो लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जंगल को बचाने के लिए सरिस्का से निकलेगा एलिवेटेड रोड

8 जुलाई को वो अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. रिपोर्ट में दोषी मिलने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. विश्नोई ने कहा कि सरिस्का में शिकारियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. तो वही बाघों और वन्यजीवों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है. सरकार का इस समय पूरा ध्यान सरिस्का पर है. इसलिए सरिस्का को अन्य नेशनल पार्क की तरह बेहतर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरिस्का में बारिश के बाद पानी की कोई दिक्कत नहीं होती है. अभी हाल ही में हुई बारिश के बाद आगामी 1 से 2 माह तक पानी की दिक्कत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details