राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः विजिलेंस टीम ने पकड़ी 6 करोड़ की बिजली चोरी, 3 उद्योग इकाइयों के खिलाफ मामला दर्ज - Rajasthan Energy Development Corporation

बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने प्रदेश में सबसे बड़ी बिजली चोरी की कार्रवाई करते हुए 3 उद्योग इकाइयों को पकड़ा है. जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से बिजली के मीटर को रोककर कार्य किया जा रहा था.

Electricity theft 3 industries of Bhiwadi, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम
बिजली विभाग की विजिलेंस टीम नेबड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 11, 2020, 5:18 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). औद्योगिक क्षेत्र में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें अब तक के इतिहास की बात करें तो टीम ने प्रदेश में सबसे बड़ी बिजली चोरी की कार्रवाई करते हुए 3 उद्योग इकाइयों को पकड़ा है.

बिजली विभाग की विजिलेंस टीम नेकी बड़ी कार्रवाई

इन उद्योगों में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से बिजली के मीटर को रोककर कार्य किया जा रहा था, लेकिन शक होने पर टीम ने 5 टीम गठित की और रात में दबिश देकर बंद किए गए मीटर को पकड़ा और 6 करोड़ 40 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है. जो अभी तक की बात करें तो राजस्थान में सबसे बड़ी बिजली चोरी की कार्रवाई है, और इसमें 3 उद्योग इकाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें- विधानसभा में कॉलोनियों की नियमन को लेकर गरजे लाहोटी, कहा- अवैध नहीं सेल्फ मेड हैं ये कॉलोनियां

मंगलवार को विभाग के उच्च अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को विस्तार पूर्वक बताया और यह भी जानकारी मिली कि बिजली के मीटर को रोकने का यह ऐसा पहला उपकरण मार्केट में आया जिससे बड़े स्तर पर बिजली विभाग को चूना लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details