भिवाड़ी (अलवर).क्षेत्र में विद्युत विभाग (electrical department) ने बीते दिनों रीडिंग कलेक्ट (reading collect) करने के लिए एक नई कंपनी को नियुक्त किया था. जहां अब विभाग को कंपनी बदलना भारी पड़ रहा है. यह कंपनी न तो सही समय पर रीडिंग कलेक्ट कर पा रही है, न ही राजस्व इकट्ठा कर रही है. जिससे विभाग को सिर्फ नुकसान ही हो रहा है.
ऐसे में मामला बिगड़ते देख विद्युत विभाग ने एक नई स्कीम सोची, जिसके तहत अब उपभोक्ता 28 जून तक अपना बकाया बिल चुका सकते है. वो भी बिना किसी विलंब शुल्क की. भिवाड़ी एक्सईएन एससी महावर ने बताया जब कंपनी का काम पटरी से उतरता हुआ दिखाई दिया, तो उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए इकाइयों से स्वयं के स्तर पर ही रीडिंग लाने का काम पूरा किया. साथ ही बकाया राशि वसूलने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.