अलवर.बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर कर्मचारी जगह-जगह प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ के बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, बुधवार को रामगढ़ विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारी विभाग कार्यालय पहुंचे और काली पट्टी बांधकर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. उसके बाद उन्होंने एसडीएम कैलाश मीणा को मुख्यमंत्री के नाम और कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार गुप्ता को विद्युत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने विद्युत विभाग को निजी हाथों में सौंपने के फैंसले को वापस लेने की मांग की. साथ ही सरकार को चेताया कि, अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.