राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, लगभग 8 लाख रुपये की बकाया वाले 35 कनेक्शन काटे - electricity department action in alwar

खेड़ली व रामगढ़ में विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. बिल जमा नहीं कराने वालों के विभाग ने ट्रांसफार्मर उतार लिए. वही विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिल जमा नहीं कराए तो उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

alwar news,  rajasthan news
राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 27, 2021, 10:44 PM IST

रामगढ़ (अलवर).खेड़ली व रामगढ़ में विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. बिल जमा नहीं कराने वालों के विभाग ने ट्रांसफार्मर उतार लिए. वही विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिल जमा नहीं कराए तो उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. साथ ही अन्य बकायेदारों के खिलाफ आगे भी वसूली की कार्रवाई की जा रही है. अभियान के तहत खेरली क्षेत्र के रेल, सूंची, दातिया, दांतवाड़, रामपुरा पाटन एवं कटहेड़ा गांवों में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई

पढ़ें:भाभी से अवैध संबंध के चलते भाई की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

जिसमें 35 घरेलू कनेक्शनों पर 770000 रुपए की राशि बकाया थी. खेरली सहायक अभियंता हिम्मत सिंह परिहार ने बताया कि बकाया सम्बन्धित कनेक्शन के उपभोक्ताओं को बार-बार अवगत करवाया गया था. लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान करने से साफ मना कर दिया गया. जिसके कारण विभाग ने ठोस कदम उठाते हुए कनेक्शन विच्छेद करने एवं ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई की.

रामगढ़ में भी विद्युत विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

रामगढ़ विद्युत विभाग ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि बिल समय पर जमा नहीं कराने वाले छः लाख से अधिक राशि के बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता केएल बड़ोदिया के निर्देशन में सहायक अभियंता भूपेन्द्र पूनिया, कनिष्ट अभियंता रामगढ़ राजकुमार योगी, नौगांवा के हेमंत वर्मा, टेक्नीशियन बाबूलाल शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस जाब्ते के सहयोग से अलावड़ा, मिलकपुर, जाडोली, मांदला कला, कोटाखुर्द, दोहली में कार्रवाई की.

एईएन केएल बडौदिया ने बताया कि कल भी आठ लाख रुपए तक बकायों दारों के कृषि कनेक्शन काट ट्रांसफार्मर उतारे गए हैं. यदि बिल जमा नहीं कराए तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.

नोगावा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर आर्म्स एक्ट में अन्य लोकल स्पेशल एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने और बेचने वाले मुजरिमों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला रखा है. नौगांव थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा 300 बोर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details