राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगर आपके पास भी है बंजर जमीन तो कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानें क्या करना होगा - PM Kusum Component A Scheme

किसान की बंजर और बेकार पड़ी जमीन भी अब 'सोना' उगल रही है. सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है. पीएम कुसुम कंपोनेंट ए योजना ने किसानों के जीवन को संजीवनी दे दी है. योजना के तहत काफी संख्या में किसानों ने योजना का लाभ उठाते हुए अपनी खाली और बेकार पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट लगवा रहे हैं. इसकी शुरुआत अलवर जिले से हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

सोलर प्लांट , बहरोड़ किसान,  बिजली सप्लाई, पीएम कुसुम कंपोनेंट ए योजना , बहरोड़ अलवर , solar plant, Behror farmer ,  power supply , Electricity Corporation, PM Kusum Component A Scheme, Behror Alwar
सोलर प्लांट बना कमाई का स्रोत

By

Published : Jul 1, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 11:40 PM IST

बहरोड़ (अलवर).देश में बंजर पड़ी जमीन भी किसान के लिए कमाई का स्रोत बन गई है. पीएम कुसुम कंपोनेंट ए योजना के तहत देश में सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत अलवर से हो गई है. पूरे देश में योजना के तहत तीन सोलर प्लांट लगे हैं जो कि राजस्थान में हैं.

राजस्थान सोलर सिस्टम लगाने के मामले में मजबूत हो रहा है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से सोलर प्लांट लगाने पर छूट भी दी जा रही है. केंद्र सरकार की पीएम कुसुम कंपोनेंट ए योजना के अंतर्गत सब स्टेशन के 5 किलोमीटर दायरे में अगर किसी किसान की जमीन खाली है तो वह उसपर 2 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगा सकता है.

सोलर प्लांट बना कमाई का स्रोत

पढ़ें:बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज का झटका देने की तैयारी, भाजपा ने दी चेतावनी

3 रुपए 14 पैसे प्रति यूनिट दिए जाएंगे

किसान के सोलर प्लांट से विद्युत निगम बिजली भी खरीदेगा. इसके लिए किसान को 3 रुपए 14 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अदा किए जाएंगे. राजस्थान में एक प्लांट अलवर, दूसरा कोटपूतली व तीसरा बांसवाड़ा में लगा है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस योजना में बड़ी संख्या में किसान रुचि दिखा रहे हैं.

गांव वालों को मिलेगी दिन में सप्लाई

विद्युत निगम के अधिकारियों ने कहा कि सोलर प्लांट से जिस 33kv सबस्टेशन को बिजली सप्लाई की जाएगी, उस सब स्टेशन से जुड़े गांव के लोगों को दिन में भी बिजली मिल सकेगी. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर बिजली सप्लाई रात के समय ही होती है.

पढ़ें:रोडवेज के हाथ होंगे मजबूत, 500 करोड़ के अनुदान का भेजा गया प्रस्ताव

पूरे देश में लगे हैं तीन प्लांट

इस योजना के तहत देश भर में 3 सोलर प्लांट लगाए गए हैं. तीनों ही प्लांट राजस्थान में लगाए गए हैं. विद्युत निगम के अधिकारियों ने कहा कि इन सोलर प्लांटों को मॉडल प्लांट के रूप में देखा जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही पूरे देश में किसान अपने खेतों में सोलर प्लांट लगा सकेंगे. सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार की तरफ से भी छूट दी जाती है. इसके साथ ही रखरखाव का खर्च भी कंपनी वहन करती है.

नीमराणा के सानोली गांव में लगा है प्लांट

अलवर के नीमराणा के सानोली गांव में भी सोलर प्लांट लगा है. इस प्लांट से 24 घंटे बिजली सप्लाई 33 केवीए विद्युत सबस्टेशन को दी जाएगी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस योजना में बड़ी संख्या में लोग रुचि दिखा रहे हैं. जिन लोगों की जमीन बंजर पड़ी हुई है या पथरीली है. वे योजना का लाभ ले सकते हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details