राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बानसूर में बिजली चोरी के आरोप में निजी होटल पर 10 लाख का जुर्माना - अलवर न्यूज

अलवर के बानसूर में विद्युत सतर्कता दल ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एक निजी होटल पर छापा मारा. बिजली चोरी करने के जुर्म में होटल पर करीब 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

Electrical vigilance team, विद्युत सतर्कता दल, अलवर के बानसूर

By

Published : Oct 22, 2019, 9:17 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर में मंगलवार को विद्युत सतर्कता दल ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की है. इस कड़ी में विद्युत सतर्कता दल सहायक अभियंता नवीन यादव और रमेश चंद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. वहीं इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया.

विद्युत सतर्कता दल ने निजी होटल पर की कारवाई

बानसूर के कोटपूतली रोड पर विद्युत पावर ग्रेड के सामने शंकर होटल पर टीम ने कार्रवाई की है. वहीं होटल में बिजली चोरी की जा रही थी. ऐसे में टीम के सदस्यों ने होटल का विद्युत कनेक्शन काटकर करीब 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

पढ़ेः कोटा में महाबॉडी बिल्डर्स, लोग बोले - ऐसी बॉडी के आगे तो सिक्स पैक एब्स भी फेल

बता दें कि जिले में बानसूर उपखंड तीसरे पायदान पर बिजली चोरी करने के मामले में आता है. विद्युत ट्रांसफार्मरों पर चोरी की वजह से ज्यादा लोड बढ़ रहा है. इससे ट्रांसफार्मर जल जाते हैं. बानसूर उपखंड में बिजली चोरी की घटनाएं ज्यादा पाई गई हैं. उसी को लेकर विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है.

पिछले दिनों भी विद्युत विभाग की विजिलेंस सतर्कता दल की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली थी. घरेलू और औद्योगिक व्यवसायों में भी बिजली चोरी की जाती है. इसी को देखकर मंगलवार को बानसूर में भी सतर्कता दल ने कार्रवाई की.

पढ़ेः बसपा की बैठकों में लात-घूंसों के बाद सड़क पर गुस्सा, अब पदाधिकारियों का मुंह काला कर गधे पर बिठाकर घुमाया

सतर्कता दल सहायक अभियंता नवीन यादव का कहना है कि दीपावली पर्व पर लोगों को अच्छी बिजली व्यवस्था हो. इसी के तहत बानसूर में बिजली चोरी पर कार्रवाई की जा रही है. बानसूर के शंकर होटल पर बिजली चोरी पकड़ी है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details