राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: GSS पर कार्य करते समय ठेकेदार के लगा था करंट, उपचार के दौरान मौत - करंट लगने से मौत

अलवर जिले मुण्डावर उपखंड में रविवार को एक बिजली ठेकेदार की जीएसएस पर कार्य करते हुए करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया.

Electric contractor dies due to electric shock, alwar news, अलवर न्यूज
बिजली ठेकेदार की करंट लगने से मौत

By

Published : Jan 13, 2020, 12:05 PM IST

मुण्डावर (अलवर).मुण्डावर उपखंड के गांव कारनिकोट स्थित 33 केवी विद्युत जीएसएस पर कार्य करते हुए बिजली ठेकेदार के कर्मचारी की करंट से झुलसने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने जीएसएस पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार गांव कारनिकोट निवासी देशराज पुत्र बनवारीलाल जाति खटीक (40) बिजली विभाग के ठेकेदार का कर्मचारी था.

बिजली ठेकेदार की करंट लगने से मौत...

बता दें, कि दिनांक 10 जनवरी को शाम करनिकोट स्थित 33 केवी जीएसएस पर विद्युत-शटडाउन लेकर कार्य कर रहा था, तभी वहां पर कार्यरत दूसरे लाइनमैन द्वारा गलती से विद्युत-शटडाउन को चालू कर दिया गया, जिससे ठेकेदार गंभीर रूप से झुलस गया. ठेकेदार को गंभीर अवस्था में बहरोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से झुलसने के कारण देशराज की 11 जनवरी को देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ेंःदौसाः करंट लगने से महिला की मौत, विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप

देशराज की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और रविवार को जीएसएस पर तालाबंदी कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा और थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, कार्यवाहक सहायक अभियंता सोडावास अर्पण वर्मा ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने और 50 लाख रुपए मुवावजे के रूप में दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा. करीब छः घंटे बाद ग्रामीण और परिजनों ने जीएसएस पर की हुई तालाबंदी को खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details