अलवर.जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण को लेकर रविवार को बानसूर व नीमराणा की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान किए जाएंगे. मतदान के लिए अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है वहीं रात तक सभी पोलिंग बूथों पर पहुंची है. रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी.
बता दें कि बानसूर में नीमराणा की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरु होंगी. बानसूर के लिए 76 पोलिंग पार्टियों के साथ पांच रिजर्व दल व नीमराणा के लिए 60 पोलिंग पार्टियों के साथ पांच रिजर्व दल भेजे गए हैं.
32 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान में एक लाख 29 हजार 91 मतदाता वोट डाल सकेंगे इस बार. इसमें 67 हजार 891 पुरुष व 61 हजार 200 महिला मतदाता शामिल है. बानसूर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 76 मतदान केंद्र पर 76 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.