राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Alwar: ब्याज के पैसे न लौटाने पड़े इसलिए बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े दो हत्यारे - डिप्टी एसपी अमित कुमार

अलवर में ब्याज की रकम से बचने के लिए दो आरोपियों ने (Elderly woman killed in Alwar) एक बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों भागे नहीं, बल्कि परिनजों के बीच बने रहे, ताकि किसी को उन पर शक न हो.

Elderly woman killed in Alwar
Elderly woman killed in Alwar

By

Published : Feb 27, 2023, 7:12 PM IST

डिप्टी एसपी अमित कुमार

अलवर.अलवर पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों हत्यारों ने महिला से ब्याज पर पैसे ले रखे थे. दोनों पैसे नहीं लौटना चाहते थे, इसलिए इन लोगों ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना से पहले भी दो बार दोनों आरोपी महिला की हत्या का प्रयास कर चुके थे. लेकिन उनको तब सफलता नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने पहले चाय में नशीली दवा पिलाकर हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन उसमें विफल होने पर इन लोगों ने महिला की गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

जानें पूरा मामला -शहर के अरावली विहार थाना स्थित टाइगर कॉलोनी में रहने वाली 55 वर्षीय बत्तो देवी की बीते 17 फरवरी की रात को हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 18 फरवरी को सुबह घर से शव बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान इलाके में लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की गई. साथ ही संदिग्धों से उक्त मामले में पूछताछ की, जिसके आधार पर पुलिस ने बगड़ राजपूत निवासी उमराव प्रजापत और नंगली मेघा निवासी संजय जांगिड़ को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल लिया.

इसे भी पढ़ें- Couple Dies By Suicide: भरतपुर में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पहले था कुछ और प्लान - डिप्टी एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी. उमराव ने महिला से चार लाख और संजय ने सवा लाख रुपए ले रखे थे. तीन रुपए सैकड़ा की दर से दोनों ब्याज देते थे. इसी बीच पैसे देने से बचने के लिए दोनों ने महिला की हत्या की योजना बनाई और 17 फरवरी की रात को उमराव प्रजापत और संजय जांगिड़ महिला के घर पहुंचे. शुरुआत में इन लोगों ने चाय में नशीली दवा डालकर हत्या की कोशिश की, लेकिन उसमें दोनों को असफल नहीं मिली.

इसके बाद उमराव और संजय को महिला के सोने का इंतजार था. महिला के सोने के बाद उसका गला दबाकर दोनों ने महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि घटना से पहले भी दो बार वो महिला की हत्या का प्रयास कर चुके थे, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. घटना के बाद भी संजय और उमराव महिला के सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए. संजय के घर से खाना बनकर महिला के परिजनों को भेजा गया. पुलिस को उन पर कोई शक न हो. इसलिए वो अंतिम संस्कार से लेकर सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए. डिप्टी एसपी अमित कुमार ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. ऐसे में अब दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details