खैरथल.जिले के भिवाड़ी में हरियाणा सीमा के पास बाघ ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया. घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का फैसला किया. दरअसल, बहरोड़ सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलवर बफर जोन बाला किले से एक बाघ एसटी 2303 भिवाड़ी की हरियाणा सीमा के पास जा पहुंचा. यहां भिवाड़ी के खुश्खेड़ा क्षेत्र में बाघ ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया. वहीं, बाघ के हमले में जख्मी किसान को इलाज के लिए हरियाणा के रेवाड़ी अस्पताल ले जाया गया.
इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का फैसला लिया है. इसके लिए जयपुर से एक टीम रवाना हो चुकी है. साथ ही सरिस्का से भी टीम पहुंच गई है. फिलहाल वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुटी है. वन विभाग के डीएफओ अपूर्वकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि तीन महीने से एक युवा बाघ एसटी 2303 रेंज किशनगढ़ बास के अधीन वनखंड रुंध इस्माइलपुर व आसपास के क्षेत्र में घूम रहा है. वन विभाग की टीम बाघ की नियमित रूप से ट्रैकिंग कर रही है. बीते 17 जनवरी की सुबह बाघ वन क्षेत्र से निकलकर खेतों के रास्ते उत्तर दिशा की ओर मूवमेंट कर रहा था. बाघ के शाम को पगमार्क तहसील कोटकासिम में ग्राम बसई वीरथल में मिले. उसके बाद बाघ अगले दोपहर के समय खुश्खेड़ा ग्राम में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया.