बहरोड़(अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर के औद्योगिक क्षेत्र के एसबीआई बैंक में एटीएम को तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए पार कर लिए. बैंक कर्मियों के अनुसार अज्ञात चोरों ने बैंक के अंदर घुसकर कटर से एटीएम को काटकर करीब 18 लाख रुपए चुरा ले गए. शनिवार व रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सोमवार को बैंक आए कर्चमारियों ने एटीएम को टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस को सूचना दी गई. बहरोड़ DSP रामजीलाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गए.
एसबीआई बैंक से 18 लाख रुपए की चोरी, बदमाशों ने एटीएम काटकर पार किए रुपए
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर शाहजहांपुर के औद्योगिक क्षेत्र के एसबीआई बैंक में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर करीब 18 लाख रुपए पार कर लिए. चोरों ने बैंक में दो दिन के अवकाश का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.
शाखा प्रबंधक मनदीप कौर ने बताया कि बैंक खुलने पर एटीएम टूटा दिखाई दिया तो बैंक अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को पड़ताल में बैंक की जाली टूटी हुई मिली. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. बैंक के स्ट्रांग रूम में रखे 22 लाख 46 हजार 480 रुपए सुरक्षित बच गए. गौरतलब है कि इसी बैंक में दो वर्ष पहले बदमाश हथियार की नोक पर दिनदहाड़े 32 लाख रुपए लूट ले गए थे. जिसके बाद भी बैंक अधिकारियों ने सबक नहीं लिया है. बैंक में रात्रि को कोई गार्ड नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है.