अलवर. ईद के मौके पर अलवर के नया बास का चौराहा के पास ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की. उसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. लोगों ने देश में अमनचैन की दुआ की. इस दौरान ईद की बधाई देने पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली वहां मौजूद लोगों से गले मिले. उन्होंने कहा कि अलवर में सभी जाति धर्म के लोग आपस में एक साथ मिलकर रहते हैं. गंगा जमुना तहजीब के लिए अलवर खास पहचान रखता है.
अलवर में शुक्रवार को चांद दिखने के बाद रमजान के बाद की ईद शनिवार को मनाई गई. सुबह ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर नयाबास चौराहे के आसपास क्षेत्र में मेले जैसा माहौल नजर आया. सभी लोग अपने बच्चों व परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर बधाइयां दीं. उसके बाद जमकर खरीददारी की. इस दौरान बच्चों ने झूलों का आनंद लिया व लोग मिठाई खाते हुए दिखाई दिए.
पढ़ेंःEid-ul-Fitr 2023: ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज, चीफ काजी समेत कांग्रेस नेताओं ने दी मुबारकबाद