अलवर.शिक्षा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे. यहां वे जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों और नेताओं की मीटिंग ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए. रविवार को अलवर के सर्किट हाउस में बीडी कल्ला ने कहा कि कांग्रेस में स्ट्रांग कैडर तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के पास सोशल मीडिया और स्ट्रांग कैडर है. कांग्रेस भी हर तरह से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की एंटी इनकम्बेंसी नहीं है. इसका फायदा आने वाले चुनाव में मिलेगा.
सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी नहीं : उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन को मिलना चाहिए. प्रदेश सरकार ने बेहतर बजट पेश किया है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे राहत शिविर और 10 बेहतर योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है. सरकार की तरफ से भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की एंटी इनकम्बेंसी नहीं है, इसलिए आने वाले चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. कल्ला ने कहा कि सेवादार यूथ कांग्रेस और कांग्रेस की सभी विंग को स्ट्रांग किया जा रहा है. कांग्रेस में एक स्ट्रांग कैडर की आवश्यकता है.