राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BD Kalla Big Statement : राजस्थान कांग्रेस में स्ट्रांग कैडर की जरूरत - Rajasthan Hindi News

शिक्षा मंत्री और प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने रविवार को अलवर के सर्किट हाउस में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ प्रदेश में एंटी इनकम्बेंसी (BD kalla on Rajasthan Politics) नहीं है.

Education Minister BD kalla on Alwar Visit
बीडी कल्ला अलवर पहुंचे

By

Published : May 28, 2023, 2:26 PM IST

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ये कहा....

अलवर.शिक्षा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे. यहां वे जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों और नेताओं की मीटिंग ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए. रविवार को अलवर के सर्किट हाउस में बीडी कल्ला ने कहा कि कांग्रेस में स्ट्रांग कैडर तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के पास सोशल मीडिया और स्ट्रांग कैडर है. कांग्रेस भी हर तरह से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की एंटी इनकम्बेंसी नहीं है. इसका फायदा आने वाले चुनाव में मिलेगा.

सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी नहीं : उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन को मिलना चाहिए. प्रदेश सरकार ने बेहतर बजट पेश किया है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे राहत शिविर और 10 बेहतर योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है. सरकार की तरफ से भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की एंटी इनकम्बेंसी नहीं है, इसलिए आने वाले चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. कल्ला ने कहा कि सेवादार यूथ कांग्रेस और कांग्रेस की सभी विंग को स्ट्रांग किया जा रहा है. कांग्रेस में एक स्ट्रांग कैडर की आवश्यकता है.

पढे़ं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा - लोकतंत्र को बचाने के लिए करना होगा अनेकता में एकता का दिग्दर्शन

कल्ला ने अधिकारियों को लगाई फटकार : मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसके लिए हर स्तर पर काम चल रहा है. लगातार मंत्री, विधायक और नेता बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं. सरकार की तरफ से निशुल्क बिजली बीमा योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित अन्य सरकारी योजनाएं जो शुरू की गई हैं, उनसे जनता खुश है.इस दौरान कोरोना काल में दम तोड़ने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों ने मंत्री के सामने अपनी पीड़ा रखी. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. आज भी कोरोना काल में मृत कर्मचारियों के परिचन न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जरूरी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details