रामगढ़ (अलवर).जिले में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन से लेकर आनजन तक आगे आ कर मदद कर रहे हैं. इसी की एक मिसाल पेश की है रामगढ़ कस्बा निवासी राजेश दत्ता ने, जिन्होंने सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी 20 साल तक बॉर्डर पर दी. अब पुलिस मित्र बन अपने साथियों के साथ रामगढ़ कस्बे में गोविंदगढ़ मोड़ पर रामगढ़ पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.
राजेश दत्ता रिटायरमेंट के बाद आईटी कॉलेज इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज अलवर में सिक्योरिटी ऑफिसर पद पर कार्यरत है. लेकिन इन्होने समाज सेवा नहीं छोड़ी और अब मानव अधिकार सामाजिक सुरक्षा प्रहरी संगठन में जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे. इसके अलावा एक्स पैरामिलेट्री फोर्स लाइजन ऑफिसर के रूप में भी लगातार काम कर रहे हैं.