भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में वाडी के टपूकड़ा कस्बे में शुक्रवार सुबह अवैध खनन के पत्थरों से भरा हुआ डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. अचानक से हुए इस हादसे में तीन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, वहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार बाजार में चल रहे सड़क निर्माण के कारण डंपर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे मौके पर खड़े तीन लोगों ने भागकर खुद की बचाई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. अलसुबह बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया.
डंफर पलटने की घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस जेसीबी से पत्थरों को हटवा रही है और क्रेन से डंपर को हटाने की कोशिश जारी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के पास मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आमजन ने पुलिस की शह पर अवैध खनन के डंपर बाजार में होकर जाने देने के आरोप भी लगाए.
पढ़ें-करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर दर्ज FIR मामले में राजस्थान HC में आज सुनवाई
सूचना के बाद नायब तहसीलदार अजीत पाल सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि टपूकड़ा मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था.