बहरोड़ (अलवर). जिले की बहरोड़ नगरपालिका में 11 दिसम्बर को होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार को बहरोड़ dsp महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बहरोड़ पुलिस थाने पर पुलिस जाब्ते की मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए.
बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि नगरपालिका चुनाव को लेकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को बहरोड़ dsp महावीर सिंह शेखावत ने चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी मोबाइल पार्टियों की मीटिंग ली है. साथ ही पोलिंग पार्टियां गुरुवार शाम तक बहरोड़ पहुंच जाएंगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई और अतिसंवेदनसील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता मौजूद रहेगा, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो और मतदान शांतिपूर्वक कराए जा सके.