मुंडावर (अलवर).थाना क्षेत्र मुंडावर के पेहल कस्बे में नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने स्थानीय दुकानदार के साथ लात-घूंसों से मारपीट की. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.
नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को पीटा ग्राम वासियों की ओर से भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 फरवरी रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिस की मोबाइल टीम 112 के तीन पुलिसकर्मी आए और दुकानदारों से हफ्ता मांगने लगे. मना करने पर उन्होंने दुकानदारों की दुकान का सामान बाहर फेंक दिया और गाली गलौज करने लगे.
पढे़ेंः रुद्राक्ष हत्याकांड : अंकुर पाडिया को राहत, HC ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदला
इसके बाद पास खड़े एक युवक मनोज पुत्र शिवलाल जिसने पुलिसकर्मियों का विरोध किया तो एएसआई सुरेंद्र और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे गिराकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि मोबाइल टीम में तैनात एएसआई सुरेंद्र, कांस्टेबल घनश्याम और चालक रामकिशन ने मारपीट कर जातिसूचक गलियां दी और लोगों से बदतमीजी की. विरोध करने पर पुलिस ने उल्टा स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
आए दिन मांगते हैं रिश्वतः
स्थानीय दुकानदारों ने एसपी भिवाड़ी को दी गई रिपोर्ट में बताया कि पुलिसकर्मी आए दिन पैसे मांगते हैं. मना करने पर दुकानदारों से मारपीट करते हैं और थाने में बंद करने की धमकी देते हैं. घटना के दिन भी पुलिसकर्मियों ने दुकानदार के घर जाकर मारपीट की. बेवजह दुकान का पूरा सामान बाहर फेंक दिया.
पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और पांच को गिरफ्तार कियाः
इस मामले में पुलिस ने राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. मुंडावर थानाधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी को पेहल गांव स्थित एक नॉनवेज की दुकान पर दुकान और ग्राहक में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो रहा था. तभी वहां पुलिस 112 मोबाइल टीम की गाड़ी पहुंची और ग्राहक ने पुलिस को घटना बताई, पुलिस ग्राहक और दुकानदार को ले जाने लगी तो आसपास के दुकानदार पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर उन्हें छुड़ा ले गए.
पढे़ेंःसदन में गतिरोध पर विराम: भाजपा विधायक कहते रहे माफी नहीं मांगेंगे देवनानी, राठौड़ ने मांग ली माफी
सूचना पर पहुंची मुंडावर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में मनोज पुत्र शिवलाल, मुकेश उर्फ कालिया पुत्र रतनलाल, देवला उर्फ किशनलाल पुत्र चिरंजीलाल, रतनलाल पुत्र रामचन्द्र, दिनेश पुत्र देवला उर्फ किशनलाल निवासी पेहल (मुण्डावर) को गिरफ्तार कर लिया.