बहरोड़ (अलवर).जिले में कल्याणपुरा गांव के पास 2 ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के दौरान चालक ट्रक के केबिन में फंस गया. हादसे की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अलवर: बहरोड़ 2 ट्रकों की टक्कर, क्रेन की मदद से निकाला जा सका चालक - हादसे में चालक घायल
अलवर बहरोड़ रोड पर कल्याणपुरा गांव के पास 2 ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के दौरान चालक ट्रक के केबिन में फंस गया. इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी में आया कि एक ट्रकों बर्डोद से बहरोड़ आ रहा था, जबकि दूसरा बहरोड से अलवर जा रहा था. इसी दौरान ओवर टेक करते समय घुमाव पर दोनों की टक्कर हो गई. हादसे के बाद तेज आवाज आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक ट्रक के शीशे तोड़कर घायल ट्रक चालक को बाहर निकाल कर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें:अजमेरः दरगाह थाने से महज 100 मीटर की दूसरी पर चल रहा था सट्टे का कारोबार, पुलिस ने 3 को दबोचा
हादसे की वजह से बहरोड़ से बर्डोद तक की सड़क पर करीब 2 घंटे जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों ट्रकों को साइड कराकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया.