अलवर. जिले के बानसूर में जल जीवन मिशन के तहत 32 ग्रामों में 30 करोड़ 86 लाख 95 हजार रुपए की पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिली है. कठूमर के विधायक बाबूलाल बैरवा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर एनसीआरपीबी योजना में विधानसभा क्षेत्र की 48 किमी की तीन मुख्य सड़कों को स्वीकृत कराने की मांग की है. जल्द ही इस योजना को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
अलवर में करोड़ों की पेयजल योजनाओं को मिली स्वीकृति साथ ही अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के 1 हजार 118 गांवों और 4 कस्बों को ईसरदा बांध परियोजना से सतही पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 26 लाख 57 हजार रुपए की योजना को मंजूरी मिली है.
कठूमर के विधायक बाबूलाल बैरवा ने पत्र में बड़ौदामेव से खुडियाना वाया दूसरा हेड़ा करीरिया इटेड़ा धारा का बास लंबाई 17 किमी, कठूमर से सोंख भरतपुर जिला की सीमा तक वाया सामोली टिकरी बराड़ा 15 किमी तथा टोड़ा मोड़ से भनोखर 16 किमी सड़कों को एनसीआर पीबी योजना के तहत जल्द बनवाने की मांग की है.
पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में वन विभाग की ओर से हर घर में बटेगा पौधा
जानकारी के लिए बता दें कि बानसूर के टोड़ियाकाबास में एक करोड़ रुपए, किशोरपुरा में 1.12 करोड़ रुपए, गुवाडा 65.31 लाख रुपए, देवसन 88.39 लाख रुपए, बासदयाल 82.04 लाख रुपए, चैनपुरा 104.65 लाख रुपए, इसराकाबास 88 लाख रुपए, महनपुर 92 लाख रुपए, कल्याणपुर में 1.28 करोड़ रुपए, रसनालि मिलकपुर 1.95 करोड़ रुपए, झगडते कला 45 लाख रुपए, आलमपुर 1.16 करोड़ रुपए, जैतपुर 39.67 लाख रुपए, मुंगलपुर 84 लाख रुपए, नयानगर को 33 लाख रुपए की राशि पेयजल के लिए स्वीकृत की गई है.
वहीं बास शेखावत को 64 लाख रुपए, भेडिवास 44 लाख रुपए, कांकरिया 53 लाख रुपए, बाबरिया 1.71 करोड़ रुपए, नयाबास 1.27 करोड़ रुपए, नरहसिंगपुरा लालपुरा 1.75 करोड़ रुपए, बबेडी 1.19 करोड़ रुपए, शायमपुरा 2.66 करोड़ रुपए, खिवाहेड़ी 76 लाख रुपए, रघुनाथपुरा 82 लाख रुपए, केरपुरा 62 लाख रुपए, माजरा ढाकोडा 1.26 लाख रुपए, बिलाली 2.13 लाख रुपए व हरसौरा में 1.33 लाख रुपए की राशि पेयजल के लिए स्वीकृत की गई है.
पढ़ें:अलवर संयुक्त व्यापार महासंघ ने की बाजार खुलने का समय बढ़ाने की मांग
इसी तरह से अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के 1 हजार 118 गांवों और 4 कस्बों को ईसरदा बांध परियोजना से सतही पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 26 लाख 57 हजार रुपए की योजना को मंजूरी मिली है. परियोजना के फेस 2 के तहत अलवर जिले के 7 ब्लॉक और 4 शहरों को सतही पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं.
इसके तहत पंचायत समिति थानागाजी के 163, राजगढ़ के 140, बानसूर के 147, रैणी के 110, लक्ष्मणगढ़ के 206, कठूमर के 152, उमरैण तथा मालाखेड़ा के 200 गांव तथा अलवर, राजगढ़, खेड़ली तथा थानागाजी शहर को ईशरदा बांध से सतही पेयजल उपलब्ध कराने का सर्वे और डीपीआर बनाई जाएगी. इसके अलावा भी कई योजनाओं पर काम शुरू हुआ है. इससे एक तरफ गरीब जनता को रोजगार मिलेगा, तो दूसरी तरफ जिले का विकास होगा.
पढ़ें:अलवर : जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का काम, भिवाड़ी में नए अस्पताल का काम शीघ्र
संभागीय आयुक्त की अधिकारियों के साथ बैठक, जिले के हालातों का लिया फीडबैक
संभागीय आयुक्त की अधिकारियों के साथ बैठक अलवर.जिले में कोरोना का प्रभाव धीरे धीरे कम होने लगा है. एक्टिव केस के साथ नये संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी आई है. सरकार की तरफ से कोरोना के कम होते प्रभाव देखते हुए बाजार को खोल दिया गया है. इसके अलावा अन्य गतिविधियां भी शुरू हुई है. बुधवार को संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने अलवर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से जिले के हालात का फीडबैक लिया.
संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि अन्य जिलों की तुलना में अलवर में बेहतर काम हुआ है. कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन अभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जिले में सरकार की तरफ से मंजूर की गई नई सीएचसी व पीएचसी के लिए जगह चिन्हित करने का काम शुरु होगा. इसके अलावा जनता क्लिनिक सहित अन्य योजनाओं पर संबंधित विभागों को काम शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:अलवर: कोरोना महामारी ने टेंट व्यवसाय पर लगाया ब्रेक, मुख्यमंत्री से बिजली बिल माफ करने की मांग
इस बैठक में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम, एडीएम फर्स्ट रामचरण शर्मा, सहित जिले के सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोरोनाकॉल के दौरान हुए कार्यो पर चर्चा की व जिले के हालात जाने.