राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के रामगढ़ में पेयजल पाइप लाइन टूटने से पानी की समस्या, ग्रामीणों ने SDM को दिया ज्ञापन - पानी की समस्या

अलवर के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीयों ने इससे दुरुस्त करने को लेकर बगड़ मेव के सरपंच राम सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी दी कि जल्दी से जल्दी ठीक नहीं हुआ, तो प्रदर्शन किया जाएगा.

alwar news, water problem, अलवर समाचार, पेयजल पाइल लाइन टूटा

By

Published : Nov 18, 2019, 8:45 PM IST

रामगढ़ (अलवर). उपखंड क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीयों के सामने पेयजल की संकटा हो गई है. इसलिए सोमवार को ग्रामीणों ने बगड़ मेव के सरपंच राम सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को ज्ञापन दिया.

रामगढ़ में ग्रामीणों ने SDM को दिया ज्ञापन

बता दें कि अलवर से नौगांवा तक बन रही फोरलेन सड़क के कारण कई जगह पेयजल सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिससे ग्रामीणों सहित स्कूल के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस लिए सोमवार को ग्रामीणों ने बगड़ मेव के सरपंच राम सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया है कि गौशाला के पास सड़क निर्माण का कार्य चलने से 500 मीटर तक पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन को टूट गई हैं और गांव में 9 नवंबर से पानी नहीं आ रहा है. पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- अलवर: प्याज की अच्छी बिक्री से किसानों और व्यापारियों के खिले चेहरे

बताया जा रहा है कि इसको लेकर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही पाइप लाइन चालू नहीं की गई, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं उपखंड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि इस संबंध में संबंधित ठेकेदार से बात की गई है और शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करवा कर पानी की सप्लाई दुरुस्त की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details