भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा थाना के छापर गांव निवासी मोहम्मद कैफ की तीन साल पहले (Dreadful way to Persuade Wife in Alwar) सरजीना से शादी हुई थी. उसका पीहर तीन किलोमीटर दूर नाहरपुर में है. 15 दिन पहले दोनों के बीच कमाई और खर्चे को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सरजीना अपने मायके चली गई.
इस पर मोहम्मद कैफ ने अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी. इस पर गुस्से में 14 मई की रात मोहम्मत कैफ ने नशे की 7 गोलियां खा ली. उसके बाद युवक ने ब्लेड व चाकू से खुद को लहूलुहान कर लिया. इस घटना में युवक बेहोश हो गया. दो दिन बाद उसे होश आया तो उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को जानकारी दी. यह सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए.