राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

OMG : नाराज पत्नी को मायके से बुलाने के लिए अपनाया खतरनाक तरीका, शरीर को ब्लेड से काटा...खुद को गर्म चाकुओं से दागा - ETV Bharat Rajasthan News

नाराज पत्नी को मनाने व मायके से वापस बुलाने के लिए कई ऐसे तरीके देखे व सुने होंगे, लेकिन अलवर जिले के टपूकड़ा में एक युवक ने अपनी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए एक खतरनाक तरीका (Person Injured Himself in Bhiwadi) अपनाया है. युवक ने अपने शरीर में उस्तरा और ब्लेड से कट लगा दिए. इतना ही नहीं, खुद को गर्म चाकुओं से भी दागा. इसके बाद बेहोश हो गया. जब उसको होश आया तो उसने पूरे मामले के बारे में बताया.

CHC Tapukara
CHC Tapukara

By

Published : May 16, 2022, 7:30 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा थाना के छापर गांव निवासी मोहम्मद कैफ की तीन साल पहले (Dreadful way to Persuade Wife in Alwar) सरजीना से शादी हुई थी. उसका पीहर तीन किलोमीटर दूर नाहरपुर में है. 15 दिन पहले दोनों के बीच कमाई और खर्चे को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सरजीना अपने मायके चली गई.

इस पर मोहम्मद कैफ ने अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी. इस पर गुस्से में 14 मई की रात मोहम्मत कैफ ने नशे की 7 गोलियां खा ली. उसके बाद युवक ने ब्लेड व चाकू से खुद को लहूलुहान कर लिया. इस घटना में युवक बेहोश हो गया. दो दिन बाद उसे होश आया तो उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को जानकारी दी. यह सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए.

पढ़ें :पुरानी रंजिश को लेकर चल रही थी पंचायत, राजीनामा ना होने पर चचेरे भाइयों से मारपीट

पुलिस ने बताया कि युवक ने खुद अपने शरीर काे ब्लेड व चाकू से काट लिया. पत्नी घर से चली गई थी, वो उसे बुलाना चाहता था. जब पत्नी के घरवालों ने नहीं भेजा तो उसे बुलाने का यह तरीका अपनाया है. पुलिस ने बताया कि वो पहले भी इस तरह की एक घटना को अंजाम दे चुका है. कुछ महीने पहले उसने दुकान से रुपये चुरा लिए. इस घटना का पता नहीं चले, इसके लिए नई अफवाह फैला दी कि छापर स्टैंड पर बम ब्लास्ट हो सकता है. इस मामले में भी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया था. घटना के बाद युवक बेहोश हो गया. दो दिनों में उसे होश आया. इसके बाद उसने पुलिस पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details