राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा का आरोप- आचार संहिता का उल्लंघन, बानसूर पंचायत समिति में हुई फंड की बंदरबांट - rohitash sharma code of conduct case

पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने आरोप लगाया है कि कल चुनाव आचार संहिता लगने के बावजूद विकास फंड के पैसे की बंदरबांट हुई है. शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक के चहेतों को पैसा बांट दिया गया, बाकी को खबर तक नहीं मिली.

पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा का आरोप
पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा का आरोप

By

Published : Sep 28, 2021, 7:37 PM IST

बानसूर (अलवर). पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने बानसूर में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में शिकायत की है. शर्मा का आरोप है कि बानसूर पंचायत समिति में अनियमितताएं हो रही हैं, विकास के लिए आए हुए फंड की बंदरबांट की जा रही है.

शर्मा ने कहा कि बानसूर विधायक के चहेते सरपंचों को फंड का पैसा दे दिया गया और बाकी सरपंच बैठे रह गए. उन्होंने कहा कि बानसूर में सरेआम गुंडागर्दी और लूट-खसोट हो रही है. जिला परिषद पंचायत समिति चुनाव की आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है.

शर्मा ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त तथा मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की है. शर्मा ने मामले की जांच कराने और दोषी कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. पूर्व मंत्री ने कहा कि बानसूर में कानून व्यवस्था चौपट है, नगरपालिका सफेद हाथी से ज्यादा कुछ नहीं है और आमजन के साथ खिलवाड़ किया गया है.

पढ़ें- डोटासरा VS कटारिया : नेता प्रतिपक्ष के बयान से साफ है कि अब भाजपा में वसुंधरा की नहीं चलती..

उन्होंने नई नगरपालिकाएं बनाए जाने को लेकर सीएम पर भी निशाना साधा. कहा कि नई नगरपालिकाएं सफेद हाथी की तरह हैं. सिर्फ घोषणा कर देने से कुछ नहीं होता. नगर पालिकाओं के पास न बजट है और न अधिकार. न ही कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है. ईओ की व्यवस्था तक नहीं की गई है. ग्राम पंचायतों को विकास के लिए जो पैसा मिल रहा था वह भी बंद हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details