राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉ. धर्मराज शर्मा की पुस्तक "भारत निर्माण एवं मनरेगा" का विमोचन - alwar latest news

राजनीतिक विचारक और लेखक डॉ. धर्मराज शर्मा की लिखी पुस्तक "भारत निर्माण एवं मनरेगा" का श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने विमोचन किया. इस दौरान जूली ने कहा, कि लेखक देश और समाज के सच्चे पथ-प्रदर्शक होते हैं.

Bharat Nirman and MNREGA book, book released in alwar, डॉ. धर्मराज शर्मा, Dr. Dharmaraj Sharma, भारत निर्माण एवं मनरेगा पुस्तक, पुस्तक का विमोचन, मुंडावर न्यूज, alwar latest news
"भारत निर्माण एवं मनरेगा" पुस्तक का विमोचन

By

Published : Jan 18, 2020, 1:41 PM IST

मुंडावर (अलवर). शिक्षाविद, लेखक और राजनीतिक विचारक डॉ. धर्मराज शर्मा की किताब "भारत निर्माण एवं मनरेगा" का विमोचन शनिवार को किया गया. अलवर में राजस्थान सरकार के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने इसका विमोचन किया.

"भारत निर्माण एवं मनरेगा" पुस्तक का विमोचन

इस पुस्तक में डॉ. शर्मा ने लिखा है, कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की ओर से साल 2005 में लागू की गई मनरेगा एक समसामयिक और महत्वपूर्ण क्रांतिकारी रोजगारपरक योजना है. इस योजना ने बड़े पैमाने पर अकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं. मनरेगा योजना एक श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा यंत्र के रूप में सामने आई है. इसने ना केवल ग्रामीण गरीबों और श्रम आधारित व्यक्तियों को संबल दिया है, बल्कि वैश्विक मंदी के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था को अभिनव ऊर्जा दी है.

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, कि लेखक देश और समाज के सच्चे पथ-प्रदर्शक होते हैं. अच्छी पुस्तकें, अच्छे समाज और देश के निर्माण में सहायक होती हैं. अच्छे लेखक, श्रेष्ठ समाज के शिल्पकार होते हैं और देश के नवनिर्माण में इनकी अहम भूमिका होती है. विश्व की सबसे बड़ी योजना की विश्व बैंक ने भी प्रशंसा की है. 'द स्टेट ऑफ सोशल सेफ्टी नेट्स 2015' के नाम से जारी अपने प्रतिवेदन में विश्व बैंक ने मनरेगा को विश्व का सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्यक्रम बताया .

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार के पोर्टल पर फिमेल डॉग की शिकायत, जांच में आया ये सच सामने...

वहीं कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा, कि मनरेगा कार्यक्रम के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण सहयोग मिला है. समाज को नई दिशा और दशा देने में लेखक की अहम भूमिका होती है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अलवर पण्डित गोपीचन्द शर्मा, शिक्षाविद् भगवान शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव गौरव यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद नरेन्द्र मीणा, संकेत यादव, पार्षद विक्रम यादव सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details