रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मृतका के भाई ने पुलिस में यह मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार अलावड़ा कस्बा निवासी मोरमल ने अपनी बेटी रहीसन का विवाह दिसंबर 2019 में रसीद निवासी दोहली थाना रामगढ़ के साथ किया था. विवाह में मोटरसाइकिल, ₹352000 नगद और 5 किलो चांदी, फ्रिज, कूलर सहित आवश्यकता का सारा सामान दिया गया था.
पढे़ं: पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो पति भूल गया इंसानियत, 3 महीने तक 30 किलो वजनी सांखल से बांधे रखा
शादी में करीब 8 लाख रुपये खर्च किए गए. उसके बावजूद भी दहेज लोभियों की मांग बढ़ती गई और पति सहित ससुरालवाले विवाहिता को दहेज के लिए मारते पीटते थे. 3 माह पूर्व मृतका ने एक बेटी को जन्म दिया था. उस वक्त भी करीब 80 हजार की एक भैंस मृतक विवाहिता के भाई ने उपहार में दी थी. मृतका के भाई का आरोप है कि उसके बाद भी ससुरालवालों की मांगें बढ़ती गई.
ससुरालवालों पर आरोपी है कि उन्होंने बेटी को जन्म देने पर मृतका को कहा कि अगर वो बेटे को जन्म देती तो उनकी कार और 2 लाख रुपये की मांग पूरी हो जाती. ऐसा कहकर ससुरालवालों ने मृतका को मायके भेज दिया. समझाइश करते हुए 4 दिन पहले ही मृतका ससुराल आई थी. लेकिन गुरुवार शाम को सूचना मिली कि रहीसन की मौत हो गई है. मृतका के भाई रस्मुद्दीन ने बताया कि उसकी बहन के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे. उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है.
रस्मुद्दीन ने अपने जीजा रसीद उसके भाई साजिद, जेठानी फर्मिना पर रामगढ़ थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी में रखवा दिया है. मृतका का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.