बहरोड (अलवर). ब्लॅाक के हमिंदपुर गांव मे बने बाबा गुगा के मंदिर से देर रात अज्ञात चोरों मंदिर में रखे दान पात्र को उठाकर ले गए. ग्रामीणों की इस बात की जानकारी मिलते ही तुरंत मंदिर पहुंचे. गांव वालों के अनुसाक बहरोड़ में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है.
पढ़े - अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों को खुद बनाना पड़ता है खाना, उप जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
मंदिर के पुजारी महादेव प्रसाद ने बताया कि जैसे ही आज सुबह चार बजे उठकर वो पूजा करने के लिए मंदिर के दरवाजे पर पहुंचे, तो दरवाजा खुला मिला. अंदर जाकर जब उन्होंने देखा तो मंदिर में रखा दानपात्र वहां से गायब था. घटना की जानकारी मिलते ही सभी ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचे. बाद में पक्षियों को दाना डालने गई महिलाओं को मंदिर परिसर में बने तालाब के पास दानपात्र टूटा हुआ मिला, जिसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी.
मंदिर से दानपेटी चोरी, आरोपी फरार पढ़े- ट्रक का टायर फटने से खलासी घायल...अस्पताल में किया गया भर्ती
सरपंच पुरुषोत्तम ने बताया की मंदिर में चोरी की घटना का पता चलते ही गांव वाले इक्कठा हो गए. उसके बाद अब गांव के लोग पंचायत कर निर्णय लेंगें. उसके बाद मामला दर्ज कराया जाएगा. आपको बता दें कि बहरोड़ नीमराणा में आए दिन हत्या,लूट ,चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. बाहर के बदमाश वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है.