बहरोड. जिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट के बाद बहरोड जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. यह मामला बहरोड़ जिला अस्पताल का है. जहां पर सोमवार सुबह कस्बे के युवक को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन मृतक के परिजन मरीज को भर्ती करने की जिद करने लगे. लेकिन डॉक्टर के मना करने के बाद मृतक के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नवीन दहिया के साथ मारपीट कर दी. इसके साथ ही बीच-बचाव करने आए अस्पताल के स्टाफ के साथ भी मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए.
इस मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. डॉक्टर नवीन दहिया ने बताया कि वो नाइट ड्यूटी पर था. सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक मरीज को परिजन अस्पताल लेकर आए. जब उसने उसको (मरीज) चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. मैंने परिजनों को कहा कि यह मर चुका है. उसको पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा. लेकिन परिजनों ने कहा कि मरीज जिंदा है इसको भर्ती करो. इसी बीच मृतक के परिजनों ने मुझे जोरदार थप्पड़ रसीद कर दी. साथ ही मेरा बचाव करने आए स्टाफ के कपड़े भी फाड़ दिए.