राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट, डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार - अलवर बहरोड़ अस्पताल डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार

जिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट के बाद बहरोड़ जिला अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल कर कार्य बहिष्कार कर दिया है.

बहरोड अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट
बहरोड अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट

By

Published : Jul 31, 2023, 11:23 AM IST

बहरोड. जिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट के बाद बहरोड जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. यह मामला बहरोड़ जिला अस्पताल का है. जहां पर सोमवार सुबह कस्बे के युवक को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन मृतक के परिजन मरीज को भर्ती करने की जिद करने लगे. लेकिन डॉक्टर के मना करने के बाद मृतक के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नवीन दहिया के साथ मारपीट कर दी. इसके साथ ही बीच-बचाव करने आए अस्पताल के स्टाफ के साथ भी मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए.

इस मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. डॉक्टर नवीन दहिया ने बताया कि वो नाइट ड्यूटी पर था. सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक मरीज को परिजन अस्पताल लेकर आए. जब उसने उसको (मरीज) चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. मैंने परिजनों को कहा कि यह मर चुका है. उसको पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा. लेकिन परिजनों ने कहा कि मरीज जिंदा है इसको भर्ती करो. इसी बीच मृतक के परिजनों ने मुझे जोरदार थप्पड़ रसीद कर दी. साथ ही मेरा बचाव करने आए स्टाफ के कपड़े भी फाड़ दिए.

सूचना के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलदार डॉक्टरों से वार्ता कर रहे हैं. डॉक्टरों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि एक सप्ताह में तीसरी चौथी घटना है. लेकिन हमारे साथ आए दिन घटनाएं हो रही है अगर हम रोजाना पीटते रहेंगे तो काम कैसे करेंगे. इसके साथ ही जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात करने की बात कही गई है.

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि एक सप्ताह में तीसरी चौथी घटना है. लेकिन हमारे साथ आए दिन घटनाएं हो रही है अगर हम रोजाना पीटते रहेंगे तो काम कैसे करेंगे. डॉक्टरों की मांग है कि अस्पताल में पुलिस की तैनाती की जाए क्योंकि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details