अलवर.डॉक्टरों पर आए दिन हमले हो रहे हैं. इसके विरोध में डॉक्टरों ने IMA के आह्वान पर अलवर में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की. डॉक्टरों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर दिन भर काम किया.
लगातार डॉक्टरों के साथ बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए IMA के आह्वान पर डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन को ज्ञापन दिया. डॉक्टरों ने कहा अस्पताल परिसरों को सुरक्षित स्थान बनाया जाए. इसके लिए जिला स्तर के बड़े अस्पतालों में पुलिस के इंतजाम हो साथ ही पुलिस की गश्त व अन्य व्यवस्थाएं भी बेहतर होनी चाहिए.
अलवर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन पढ़ें:राजस्थान संविदा कर्मी भर्ती Scam : जानें कैसे हुआ घूस के इस खेल का पर्दाफाश, कौन है 'गुरूजी' ?
डॉक्टरों ने कहा कि राजस्थान में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए गए, लेकिन कानून के अनुसार पुलिस उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज नहीं करती है. केवल रफा-दफा करने का प्रयास करती है. इसलिए लगातार आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की. डॉक्टरों ने कहा कि जब तक सरकार की तरफ से सख्त कानून नहीं बनाया जाएगा. वह अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे. देश में लगातार हालात खराब हो रहे हैं.
पढ़ें:लापरवाही की हद! अलवर के जिला महिला अस्पताल में जिंदा बच्ची को बताया मृत, परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल देशभर में डॉक्टरों के खिलाफ धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. डॉक्टर की कार्यशैली पर आए दिन सवाल उठते हैं. देशभर के विभिन्न शहरों में डॉक्टर से मारपीट की घटनाएं भी आम हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान सरकार की तरफ से डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए गए. लेकिन उसके बाद भी लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है. जबकि देश के अन्य राज्यों में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.