अलवर.जिले में तेजी से नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अलवर कोरोना संक्रमण के मामले में राजस्थान में लगातार पहले और दूसरे स्थान पर बना हुआ है. ऐसे में खराब होते हालातों के चलते जयपुर जोन के संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा सोमवार को अलवर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उनके साथ जयपुर जोन के आईजी, अलवर के दोनों एसपी और जिला कलेक्टर सहित सभी लोग मौजूद रहे.
अलवर पहुंचे संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने हालातों का लिया जायजा इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना से लड़ने के लिए चल रहे सभी कार्यों का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की. वहीं, हर एक मरीज की अच्छी तरह मॉनिटरिंग करने और मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, शहर के कंटेनमेंट जोन और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.
पढ़ें:Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रशासन बेहतर काम कर रहा है. प्रशासन की तरफ से कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. लेकिन, लोगों को भी थोड़ा जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि समाज जगेगा तभी कोरोना भागेगा.
संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना के मरीजों के लिए टोसिलिजुमैब नाम का इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है. इस इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपये है. डॉक्टर जरूरत के हिसाब से मरीज को इंजेक्शन लगाएंगे. जिले में जल्द ही ये इंजेक्शन पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव से कोरोना नेगेटिव हुए हैं और उन लोगों के शरीर में एंटीबॉडी डेवेलप हुई है तो उन्हें रक्तदान करना चाहिए, जिससे प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से अन्य गंभीर लोगों का भी इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि जान बची है और जान बचाएंगे, ये लोगों की सोच होनी चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लाजमा थेरेपी का लाभ मिल सके.
पढ़ें:भीलवाड़ा: कलेक्टर और एसपी ने शहर के इलाकों का लिया जायजा, काटे चालान
उन्होंने कहा कि अलवर में अभी प्लाजमा थेरेपी शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा. हालांकि, उसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. लेकिन, जयपुर में प्लाज्मा बैंक शुरू हो चुका है. अलवर में जो मरीज ब्लड देंगे, उनका ब्लड जयपुर प्लाज्मा बैंक में रखा जाएगा. उस ब्लड से जरूरतमंद मरीज को प्लाज्मा दिया जाएगा.