राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ पहुंचे संभागीय आयुक्त, आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याएं सुनीं - बहरोड़ की खबर

बहरोड़ के शाहजहांपुर में चल रहे किसान आंदोलन का संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने दौरा किया और यहां के हालात का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने किसान आंदोलनकारियों की समस्याओं को सुना और प्रशासन को उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए भी कहा.

Divisional Commissioner samit sharma in behrod, संभागीय आयुक्त ने सुनीं किसानों की समस्या
संभागीय आयुक्त ने किया बहरोड़ का दौरा

By

Published : Jan 8, 2021, 10:02 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के शाहजहांपुर में चल रहे किसान आंदोलन का शुक्रवार को संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और आंदोलनकारियों से शांति पूर्वक विरोध करने के लिए कहा. संभागीय आयुक्त ने किसान आंदोलनकारियों की समस्याओं को सुना और प्रशासन को उनकी समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त ने सुनी किसानों की समस्या

उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान राजस्थान के नागरिक हैं. इसलिए उन्हें आंदोलन स्थल पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. यहां वह सभी सुविधाएं होनी चाहिए जिससे धरना दे रहे लोगों को किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ने पर आसानी से उपलब्ध हो जाए. किसानों का आंदोलन स्थल पर जरूरत के सभी सामान उपलब्ध होने चाहिए जिससे राजस्थान के आंदोलनकारियों को परेशानी नहीं हो.

पढ़ें: बसपा से कांग्रेस में आए जोगिंदर अवाना का बयान...कहा- मायावती का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे टिकट देकर विधायक बनाया

उन्होंने कहा कि आंदोलनकरियों की मांग अपनी जगह है, लेकिन राजस्थान के नागरिक होने के नाते उन्हें सभी सुविधाएं पाने का हक है. इसलिए प्रशासन को उनके आंदोलन स्थल पर जमा बारिश के पानी हटाने और शौचालय की सफाई व्यवस्था की दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उनको पानी के कनेक्शन और बिजली के कनेक्शन भी जारी करवाए गए हैं.

आंदोलन स्थल के आसपास सड़क पर भारी मात्रा में पानी जमा हैं. उसे निकालने के निर्देश दिए हैं. समित शर्मा ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एंबुलेंस सहित अन्य मौके पर मौजूद व्यवस्थाओं को खुद चेक कर के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए.

For All Latest Updates

TAGGED:

behrod news

ABOUT THE AUTHOR

...view details