रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ में से संस्थागत प्रसव और चाइल्ड हेल्थ टीकाकरण में पिछड़ने के बाद शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय मेडीकल अधिकारियों, कर्मचारियों, एएनएम और हेल्थ वर्करों की मीटिंग ली गई. जिसमें कोरोना काल में अस्पताल से ज्यादा प्रसव घरों में कराए जाने से अधिकारियों ने चिंता जाहिर की है और इस मामले को गंभीरता से लिया है.
वहीं, जिन पीएचसी और सीएचसी में प्रसव नहीं कराए जा रहे हैं. उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि उन्होंने सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा टीकाकरण में भी रामगढ़ ब्लॉक जिले में सबसे ज्यादा पिछड़ रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थय विभाग की ओर से रामगढ पंचायत समीति सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.