राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: अलवर में तीसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

अलवर के बहरोड़ उपखण्ड में 29 जनवरी को पंचायती राज चुनाव के तहत तीसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए पुलिस काफी मुश्तैद है. इसके चलते जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही सभी को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Alwar news, अलवर की खबर
चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Jan 27, 2020, 7:59 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ विधानसभा में 29 जनवरी को तीसरे चरण के होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी अधिकारियों की बैठक ली. ये बैठक बहरोड़ पंचायत समिति के सभागार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए ली गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बैठक में आये सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए. अगर पंचायत चुनाव में कोई भी कर्मचारी काम में लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट जारी किया और कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहे. अगर किसी भी व्यक्ति की ओर से चुनाव में दखल दी जाए तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः अलवर केंद्रीय कारागार में 'फिनायल' बना रहे कैदी

बता दें कि बहरोड़ विधानसभा के जागुवाश, जेनपुरबास, पहाड़ी, गंडाला, जखराना सहित करीब 24 से अधिक गांवों में अतिसंवेदनशील बूथ केंद्र है. जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से हमेशा से किया जाता है. इस बार भी प्रशासन काफी सख्त है. इस दौरान बैठक में बहरोड उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, बहरोड थाना इंचार्ज, विकास अधिकारी, पटवारियों और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details