बहरोड़ (अलवर).जिला कलेक्टर आनंदी ने अलवर में कलेक्टर का पद ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार नीमराणा पहुंची. जहां पर नीमराणा उपखण्ड अधिकारी राम सिंह राजावत के द्वारा कलेक्टर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही पूरे क्षेत्र के बारे में एसडीएम से जानकारी भी ली.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि अलवर में कलेक्टर का पद ग्रहण करने के बाद यह नीमराणा का पहला दौरा है. जिसमें क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई है. कोरोना काल में जिले में भिवाड़ी, नीमराणा, अलवर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव है. इसलिए पहले उनकी जानकारी ली है. साथ ही उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना के खिलाफ लड़ना है, जिसमें पूरा प्रशासन लगा हुआ है.
पढ़ेंःअलवर: ज्वाइनिंग नहीं मिलने से दिव्यांग परेशान, लगा रहे नौकरी में भेदभाव का आरोप