राजगढ़ (अलवर). जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय और लायंस क्लब राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना से बचाव के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढे़ का वितरण किया गया.
साथ ही ब्राह्मण धर्मशाला गोविंद देव जी बाजार में विभिन्न जड़ी बूटियों से निर्मित औषधीय काढ़ा लोगों को पिलाया गया. वहीं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे में फैल रहे कोरोना के बचाव के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढे़ का वितरण किया गया है. इस काढ़े को कोरोना पॉजिटिव रोगियों को भी पिलाया जा रहा है.
शर्मा ने बताया कि यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व मौसमी बीमारियों व कोरोना जैसी महामारी से बचाव में उपयोगी सिद्ध हो रहा है. इस अवसर पर आमजन को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए भी जागरूक किया गया. कार्यक्रम के संयोजक लायन मदन लाल शर्मा ने बताया कि लगभग 450 लोगों को औषधि युक्त काढ़ा पिलाया गया है.