अलवर.जिल केवार्ड नंबर 57 के रणजीत नगर स्थित रात स्कूल के सामने पानी की समस्या के चलते परेशान स्थानीय महिला और पुरुषों ने शनिवार को जाम लगा दिया. जाम से रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने महिलाओं को समझाइश का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गई.
पानी की समस्या से परेशान अलवरवासी जिसके बाद पुलिस की सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाइश कर जाम खुलवाया. इस मामले को लेकर स्थानीय महिला मीनू ने बताया कि तीन-चार दिन से पानी की समस्या बनी हुई है.
पढ़ें:अलवर: बानसूर थाना अधिकारी ने रात्रि कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए कस्बे की सड़क पर निकले
कई बार अधिकारियों से पहले भी इस तरह की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता. मजबूरन महिलाओं को जाम लगाना पड़ा. इसके अलावा स्थानीय महिला बबीता ने बताया कि वार्ड नंबर 57 में दो-तीन महीने से पानी की समस्या बनी हुई है.
पहले भी जिला कलेक्टर से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में सबसे अधिक महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए वह प्रशासन से मांग करती हैं कि पानी की समस्या को जल्दी दुरुस्त कराई जाए.