राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: विधायक को निरीक्षण के दौरान सरकारी खरीद केंद्र पर तोल में मिली गड़बड़ी - रामगढ़ न्यूज

अलवर के रामगढ़ उपखंड में सरकारी खरीद केंद्र में किसानों के साथ ठगी हो रही है. किसानों की शिकायत पर स्थानीय विधायक साफिया जुबेर ने खरीद केंद्र का निरीक्षण किया तो भारी गड़बड़ी मिली. विधायक ने बताया कि शीघ्र ही इस मैनेजमेंट कमेटी को बर्खास्त कर नई कमेटी का गठन किया जाएगा.

cheating to farmers, Ramgarh Government Procurement Center
निरीक्षण के दौरान सरकारी खरीद केंद्र पर तोल में मिली गड़बड़ी

By

Published : Jun 3, 2020, 10:42 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ उपखंड में सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों को ठगा जा रहा है. रामगढ़ विधायक साफिया खान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खरीद केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक को भारी धांधली मिली. कांटे की तोल में गड़बड़ी करके किसानों को ठगा किया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान सरकारी खरीद केंद्र पर तोल में मिली गड़बड़ी

विधायक साफिया जुबेर ने किसानों की ओर से बेचे गए गेंहू और सरसों के कट्टों को फिर से तुलवा कर देखा तो उसमें निर्धारित तोल से आधा किलो तक अधिक तोल पाई गई. जबकि किसान दिन रात मेहनत करके बड़ी मुश्किल से फसल को पैदा करता है.वहीं खरीद केंद्र पर तोल में गड़बड़ कर के किसानों को ठगा जा रहा है.

पढ़ें-कोटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की क्षमता बढ़कर होगी दोगुनी, लगाई जाएगी RTPCR मशीन

निरीक्षण के दौरान मौके पर फसल बेचने आए किसानों ने विधायक और एसडीएम को तोल में गड़बड़ी की शिकायत की. किसानों की शिकायत पर विधायक ने शिकायत की पुष्टि करते हुए खरीद केंद्र के मैनेजर सुधीर चौधरी और तुलाई करने वाले ठेकेदारों को लताड़ लगाते हुए कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए और ना ही तौल में कोई गड़बड़ की जाए.

पढ़ें-औद्योगिक इकाई शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार करेगी मदद

इस दौरान रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने बताया कि क्रय विक्रय खरीद केंद्र की मैनेजमेंट कमेटी की सांठगांठ से किसानों की फसल तुलाई में धांधली की जा रही है. शीघ्र ही इस मैनेजमेंट कमेटी को बर्खास्त कर नई कमेटी का गठन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details