अलवर.जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ी कला (clash over minor issue in Alwar) की डोली ढाणी में भैंस चराने की बात को लेकर मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दूसरे पक्ष के करीब करीब 6 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. घायलों की शिनाख्त जगदीश, कालू, रामकरण, तीजा, बर्फी देवी और हीरा देवी के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि बर्फी और हीरा देवी भैंसों को चराने के लिए (Controversy over grazing buffaloes) पास ही जंगलों में गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही प्रह्लाद, रोशन, रमेश और रोहताश ने उनके साथ लुगड़ी खींच अभद्रता की. जिस पर उक्त महिलाओं ने शोर मचाया. इसकी सूचना महिला के परिजनों को हुई तो बीच-बचाव करने आए कालू, जगदीश, रामकरण, सहित महिलाओं पर लोगों ने डंडों और सरियों से हमला कर दिया. जिसमें सभी 6 लोग घायल हो गए.