राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर सरस डेयरी में दूध समिति और डेयरी कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद, दोनों पक्ष की तरफ से कराई गई FIR दर्ज - alwar latest news

अलवर सरस डेयरी में घी को लेकर डेयरी कर्मचारियों और दूध समिति पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दूध समिति के पदाधिकारियों ने डेयरी के कर्मचारी के साथ मारपीट की. इसके बाद मामले में दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. इसके बाद पुलिस की ओर से मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
अलवर सरस डेयरी में दूध समिति और डेयरी कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद

By

Published : Mar 19, 2021, 3:10 PM IST

अलवर.जिले की सरस डेयरी में घी को लेकर डेयरी कर्मचारियों और दूध समिति पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया है. विवाद बढ़ने पर दूध समिति के पदाधिकारियों ने डेयरी के कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. साथ ही डेयरी के कर्मचारियों ने डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर भी अपने पद का दुरुपयोग करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

अलवर सरस डेयरी में दूध समिति और डेयरी कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद

बता दें कि डेयरी के वरिष्ठ निजी सहायक दिनेश चंद गुप्ता और भेडोली राजगढ़ के दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव कालू राम मीणा के बीच आपसी विवाद हो गया है. जिसके बाद विवाद बढ़ने पर दूध समिति के लोगों ने डेयरी कर्मचारी के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर अरावली विहार थाना पुलिस माैके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हाे गया था. इस संबंध में दाेनाें पक्षों में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज कराए हैं.

वहीं, पुलिस ने बताया कि सरस डेयरी के वरिष्ठ निजी सहायक दिनेश चंद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ऑफिस में बैठा था. तभी दुग्ध उत्पादक समिति भेडोली के कालू राम मीणा, पाडली समिति के हरिकिशन मीणा, साेनू देवासी, गढ़ीसवाईराम दुग्ध उत्पादक समिति के सचिव धाैल्याराम मीणा आदि ऑफिस में आए और जबरदस्ती दूध के भुगतान की जगह घी मांगने लगे. मना करने पर मारपीट की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ सिलेंडर विस्फोट: मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता की घोषणा, CM ने जताया दुख

इसके अलावा रिपोर्ट में उसने लिखा है कि यह सब प्लानिंग डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा की ओर से की जा रही है. चेयरमैन मीणा ने उसे निलंबित और पिटाई करने की धमकी दी थी. बन्नाराम मीणा वर्तमान में अपने पद पर नहीं हैं और प्रतिदिन डेयरी कार्यालय में आकर बैठते हैं.

दूसरे पक्ष के भेडोली दुग्ध उत्पादक समिति सचिव कालू राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और हरिकिशन मीणा सहित अन्य दुग्ध उत्पादक समिति सचिव डेयरी के इनपुट कार्यालय में गए और दुग्ध मांग पत्रों के माध्यम से वरिष्ठ निजी सहायक दिनेश चंद गुप्ता से दुग्ध के भुगतान की एवज में घी की डिमांड की. इसी बात काे लेकर वरिष्ठ निजी सहायक व इनपुट स्टोर प्रभारी दिनेश गुप्ता ने उन्हें जातिसूचक अपशब्द बाेले और उन्हें भगा दिया. जिसके बाद इनपुट स्टोर प्रभारी ने ऑफिस में रखी कुर्सी से उनके साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने दाेनाें पक्षों का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details