अलवर.जिले की सरस डेयरी में घी को लेकर डेयरी कर्मचारियों और दूध समिति पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया है. विवाद बढ़ने पर दूध समिति के पदाधिकारियों ने डेयरी के कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. साथ ही डेयरी के कर्मचारियों ने डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर भी अपने पद का दुरुपयोग करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
बता दें कि डेयरी के वरिष्ठ निजी सहायक दिनेश चंद गुप्ता और भेडोली राजगढ़ के दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव कालू राम मीणा के बीच आपसी विवाद हो गया है. जिसके बाद विवाद बढ़ने पर दूध समिति के लोगों ने डेयरी कर्मचारी के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर अरावली विहार थाना पुलिस माैके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हाे गया था. इस संबंध में दाेनाें पक्षों में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज कराए हैं.
वहीं, पुलिस ने बताया कि सरस डेयरी के वरिष्ठ निजी सहायक दिनेश चंद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ऑफिस में बैठा था. तभी दुग्ध उत्पादक समिति भेडोली के कालू राम मीणा, पाडली समिति के हरिकिशन मीणा, साेनू देवासी, गढ़ीसवाईराम दुग्ध उत्पादक समिति के सचिव धाैल्याराम मीणा आदि ऑफिस में आए और जबरदस्ती दूध के भुगतान की जगह घी मांगने लगे. मना करने पर मारपीट की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई.