रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा और उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगहों पर साफ-सफाई में खामियां मिली. हालांकि इंदिरा रसोई योजना में सभी चीजें सुचारू रूप से चलती हुई मिली.
तहसील रंगमंच पर बने शौचालय और कूड़ा पात्र में कई महीने से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ था. शौचालय में कई महीने से सफाई नहीं हुई जिसके कारण गंदगी का ढेर लगा हुआ था. वही कस्बे में बिना मार्क्स लगाए दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया. सुलभ कंपलेक्स का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर ताला लगा हुआ मिला.