राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में अवैध शराब फैक्ट्री का निदेशक गिरफ्तार - Bhiwadi Crime News

भिवाड़ी में मंगलवार को देशी शराब की आड़ में अंग्रेजी शराब बना कर दूसरे राज्यों में सप्लाई करने के मामले कंपनी के एक कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
अवैध शराब फैक्ट्री का निदेशक गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 6:20 PM IST

भिवाड़ी(अलवर).जिले के भिवाड़ी में शराब फेक्ट्री में देशी शराब की आड़ में अंग्रेजी शराब बना कर दूसरे राज्यों में सप्लाई करने के मामले में एक कंपनी के डायरेक्टर सुरेंद्र सोलंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में भिवाड़ी पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जिसमें फैक्ट्री संचालकों के तार राजनेताओं और कई आईएएस अधिकारियों से जुड़े हैं.

अवैध शराब फैक्ट्री का निदेशक गिरफ्तार

जिनके दम पर यह अवैध कारोबार किया जा रहा था. फिलहाल इस मामले में आरोपी डाइरेक्टर से पुलिस पुछताछ में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस की ओर से अन्य डाइरेक्टरों की तलाश जारी है. वहीं इस मामले में भिवाडी पुलिस पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जिसके बाद फैक्ट्री से पुलिस की ओर से 10077 कार्टन अंग्रेजी शराब जप्त की गई थी. वहीं फैक्ट्री में अवैध रूप से देशी शराब की आड़ में अंग्रेजी शराब बना कर गुजरात और अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा, आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

बता दें कि पुलिस की जांच में आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई है. आबकारी विभाग की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आबकारी विभाग के अधिकारी जितेंद्र का कहना है फैक्ट्री बंद पड़ी थी और गुपचुप तरीके से बिना जानकारी के अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details